MS Dhoni Shares How Ziva Reacted on Ranveer Singh's Same Sunglasses Photo |वनइंडिया हिंदी

2019-10-08 1

MS Dhoni revealed that Ziva came across a Ranveer Singh picture and found out that the Bollywood star was wearing the similar sunglasses which she owns. Dhoni wrote: "Ziva was like why is he wearing my glasses then she goes upstairs to find her and finally says my glasses are with me only. Kids are different these days. At four and a half, I won't have even registered that I have similar sunglasses. Next time she meets Ranveer I am sure she will say I have the same glasses as yours."

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भले ही अभी क्रिकेट से दूर हों. लेकिन, सोशल मीडिया अकाउंट पर धोनी जरूर एक्टिव हैं. बीते दिनों एमएस धोनी ने अपनी बेटी जीवा के साथ रणवीर सिंह की एक तस्वीर शेयर की. जिसमें जीवा और रणवीर सिंह एक ही तरह के गग्ल्स पहने हुए हैं. इस पर धोनी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "जीवा ने जब इस तस्वीर को देखा तो बोली- 'वो मेरा चश्मा क्यों पहने हुआ है? वह ऊपर गई और अपना चश्मा ढूंढ लाई। फिर उसने कहा- मेरा चश्मा सिर्फ मेरा चश्मा है। आजकल के बच्चे बिल्कुल अलग हैं। साढ़े चार साल की उम्र में वह अपनी चीज पहचान लेती हैं और मैं अब भी नहीं पहचान पाता हूं कि मेरे पास भी वैसे सनग्लासेस हैं."

#MSDhoni #ZivaSinghDhoni #RanveerSingh